मछली एक फायदे अनेक, आपने देखी 5 लाख रुपये कीमत वाली ये फिश?

22 November 2023

घोल फिश भारत में पाई जाने वाली सबसे महंगी मछलियों में से एक है.

 इस मछली का रंग गोल्डन-ब्रॉन्ज होता है.

गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्री इलाक़ों में घोल मछली देखने को मिलती है.

घोल मछली कीमती होने की वजह से उसका मीट और एयर ब्लेडर महंगा है.

घोल मछली की लंबाई एक से डेढ़ मीटर की होती है. इसकी कीमत 5 लाख रुपये तक होती है.

घोल मछली का इस्तेमाल बियर और वाइन बनाने  लिए होता रहा है.

इसके एयर ब्लेडर का प्रयोग दवा बनाने में किया जाता है.

घोल मछली का मीट और एयर ब्लेडर अलग- अलग बेचा जाता है. एयर ब्लेडर का प्रयोग दवा बनाने में किया जाता है.

इस मछली को गुजरात की स्टेट फिश घोषित किया गया.