पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. इस बीच हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों से पराली न जलाने की अपील की है.
सरकार ने कहा है कि कृषि यंत्रों से पराली मैनेजमेंट करने पर किसानों को प्रति एकड़ एक हजार रुपये दिए जाएंगे.
किसान पराली मैनेजमेंट के लिए विभागीय पोर्टल (agriharyana.gov.in) पर 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कृषि विभाग द्वारा अब तक पराली मैनेजमेंट के लिए जनरल कैटेगरी के 1016 और आरक्षित श्रेणी के 108 किसानों को मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं.
हरियाणा सरकार ने इस बार इन सीट, एक्स सीटू प्रबंधन के माध्यम से इस बार पराली जलाने की घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाने की व्यापक रणनीति तैयार की है.
राज्य सरकार द्वारा पराली जलाने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है.
पराली जलाते हुए पाए जाने वाले किसानों पर 5 हजार से 15 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा रहा है.