हर साल फसल कटाई के मौसम में किसानों द्वारा पराली जलाने के चलते प्रदूषण गंभीर रूख अख्तियार कर लेता है.
हरियाणा सरकार इस बार वक्त से पहले ही इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए तैयार है.
खट्टर सरकार किसानों को एक हजार रुपये प्रति एकड़ इन-सीटू व एक्स-सीटू पराली प्रबंधन के लिए प्रोत्साहन राशि दे रही है.
इसके लिए किसान मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं.
यह रकम किसानों के खातों में सीधे भेजी जाएगी.
साथ ही किसानों को किराए पर कृषि यंत्रों को लेने की भी सुविधा दी जा रही है.
इसके लिए किसान नजदीकी कस्टम हायरिंग सेंटर पर विजिट कर सकते हैं.