हरियाणा के भिवानी जिले में एक गांव है नाथुवास.
इस गांव में कुल 750 घर हैं. सभी घर में 2 से लेकर 7 गाय-भैंसे हैं.
गांव के सभी घरों पर गाय-भैंस होने के बाद भी यहा एक भी शख्स दूध नहीं बेचता है.
जरूरत पड़ने दूध मांगने आने वालों को फ्री में दूध दे दिया जाता है.
ग्रमीण बताते हैं कि 150 साल पहले भयंकर बीमारी के यहां चलते पशु मरने लगे थे. गांव के महंत फूलपुरी ने बचे हुए पशुओं को बचाने के लिए आगे से कभी दूध नहीं बेचने का फैसला किया.
ग्रामीण दूध से घी बनाकर जरूर बेचते हैं. इससे घर का भी पूरा खर्च निकल जाता है.
इसके बाद गांव में दूध ना बेचने की परंपरा दशकों से जारी है.
हालांकि ,ग्रामीण बताते हैं कि जब भी किसी ने दूध बेचने की कोशिश की तो उनके साथ अनहोनी हुई