गजब पशु प्रेम, लाडली भैंस के निधन पर किसान परिवार ने किया मृत्युभोज 

30 November 2023

हरियाणा के चरखी दादरी के एक किसान परिवार के 3 पीढ़ियों (तकरीबन 24 साल) तक आय का साधन रही भैंस का निधन हो गया.

भैंस को “लाडली” के नाम से पुकारने वाले किसान परिवार द्वारा मृत्युभोज का आयोजन किया गया.

इसके लिए बकायदा नाते-रिश्तेदारों के अलावा ग्रामीणों को आमंत्रण भी भेजा गया और लोगों को देसी घी का लजीज खाना भी परोसा गया.

 किसान परिवार के अपने पालतू पशु के प्रति प्रेम की चर्चा का विषय बना हुआ है.

बता दें कि गांव चरखी निवासी किसान सुखबीर सिंह के पिता रिसाल सिंह करीब 28 वर्ष पहले एक भैंस लेकर आए थे.

किसान के घर भैंस ने लगातार 24 बार कटिया यानी बच्चे को जन्म देकर रिकॉर्ड बनाया

"लाडली” भैंस को किसान का परिवार का अपने घर का सदस्य मानते थे.