साउथ अफ्रीका से लौटकर युवक ने शुरू की ड्रैगन फ्रूट की खेती, अब लाखों में कमाई

29 October, 2023

Credit: Credit Name

हरियाणा के करनाल के किसान कुलदीप ड्रैगन फ्रूट की खेती से लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं.

कुलदीप ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका से वापस लौटने के बाद आधे एकड़ जमीन में ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की थी. 

कुलदीप राणा की मानें तो ड्रैगन फ्रूट की खेती की विशेषता यह है कि इसके पौधों में रोग और कीट नहीं लगते हैं

कुलदीप के ड्रैगन फूट फार्म में 67 तरह की वैरायटी उपलब्ध हैं. फिलहाल वह दो एकड़ 15 डिसमिल इसकी खेती कर रहे हैं.

कुलदीप बताते हैं कि ड्रैगन फ्रूट के एक फल का वजन 300 से 400 ग्राम तक होता है. 

बाजार में एक ड्रैगन फ्रूट की कीमत प्रति पीस 80 से 100 रुपए तक है. ऐसे में वह आराम से दो एकड़ में 7 से 8 लाख रुपये कमा रहे हैं