हरियाणा के करनाल के रहने वाले रामविलास ने अपने 300 गज के मकान की छत को मिनी फार्म हाउस में बदल दिया है.
यहां वह कई तरह की सब्जियां, फूल, ड्रैगन फ्रूट, अमरूद, बेर जैसे फल उगा रहे हैं.
इससे उन्हें बढ़िया कमाई भी हासिल हो रही है.
रामविलास कहते हैं कि खेती के लिए खेत ही सबसे जरूरी नहीं है. अगर लोग चाहें तो अपने घर की छत को ही खेत में तब्दील कर सकते हैं.
यहां लोग फल-फूल, सब्जी से लेकर मेडिसिनल प्लांट उगा सकते हैं.
इससे लोगों को मुनाफा तो मिलेगा ही. साथ ही खुद भी ताजी सब्जियों का सेवन कर सकेंगे.
बता दें रूफ फार्मिंग में रामविलास की लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई है कि अमेरिका से लोग उनसे ट्रेनिंग लेने पहुंच रहे हैं.