आवारा पशुओं को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर विधायक के घर पहुंचे किसान, जानें वजह

13 Dec, 2023

आवारा पशुओं से परेशान हरियाणा  के अंबाला के किसानों ने विधायक असीम गोयल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

किसान मंगलवार, 12 दिसंबर को आवारा पशुओं को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर विधायक के घर पहुंचे.

विधायक के घर के सामने की बैरिकेटिंग्स तोड़ते हुए किसान विधायक असीम गोयल के निवास स्थान पहुंचे.

गेट के बिल्कुल सामने ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी करने का काम किया.

इस दौरान किसानों ने मौजूदा सरकार के खिलाफ और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि आवारा पशुओं की समस्या कई राज्यों के लिए बेहद गंभीर हो चली है.

उत्तर प्रदेश में आए दिन आवारा पशुओं द्वारा फसल बर्बाद कर देने की कई घटनाएं सामने आती रही हैं.