धान कटाई के सीजन में काफी किसान पराली को आग के हवाले कर देते हैं.
किसान ऐसा न करें इसके लिए इस बार हरियाणा सरकार पहले से ही तैयार है.
पराली न जलाने वाले किसानों को सरकार ने तोहफा देने का फैसला किया है.
ऐसे किसानों को सरकार 1 हजार रुपये अनुदान राशि दे रही है.
अनुदान पाने के लिए किसान हरियाणा सरकार की मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इसके अलावा किसान नजदीकी जिला कृषि कार्यालय पहुंचकर भी इस अनुदान के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इसके अतिरिक्त एथेनॉल प्लांट के लिए भी पराली के परचेज सेंटर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे.