गाय पालकों को सरकार दे रही 30 हजार रुपये, ऐसे उठाएं लाभ

28 Nov 2024

Credit: Pinterest

हमारे देश के करोड़ों किसान खेती-बाड़ी और पशुपालन का बिजनेस करते हैं. सरकार की तरफ से भी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. 

केंद्र और राज्य सरकार कई तरह से किसानों को लाभ पहुंचा रही हैं. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गौ सेवा का बजट 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड रुपये कर दिया है.

इसके अलावा अगर कोई किसान घर में गाय पालना चाहता है तो सरकार की तरफ से 30,000 रुपये की राशि दे रही है.  ऐसे में किसान प्राकृतिक खेती कर काफी मुनाफा कमा सकते हैं.

इसके साथ ही किसानों को सामान्‍य किसान क्रेडिट कार्ड पर भी पशुपालन के लिए लोन मिलता है, लेकिन उसकी लिमिट इस क्षेत्र के लिए सिर्फ 2 लाख रुपये होती है. लेकिन हरियाणा सरकार ने जिस पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की है उसकी लिमिट 3 लाख रुपये है.

सीएम नायब सिंह सैनी ने दुग्ध उत्पादकों के एक कार्यक्रम में कहा कि छोटे किसानों तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपना काम शुरू करने के लिए हाइटेक व मिनी डेयरी स्कीम चलाई जा रही है. 

इस स्कीम के तहत 10 दुधारू पशुओं तक की मिनी डेयरी खोलने के लिए पशुओं की लागत पर 25 प्रतिशत सब्सिडी म‍िलेगी.  

अनुसूचित जाति के लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने की स्कीम के तहत दो या तीन पशुओं की डेयरी खोलने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी म‍िलेगी.

इसके अलावा, 20 या इससे अधिक दुधारू पशुओं की हाइटेक डेयरी स्थापित करने के लिए ब्याज में छूट म‍िलेगी. इस योजना के तहत वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 13,480 डेयरियां स्थापित भी कर दी गई हैं. 

सहकारी दुग्ध समितियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्त‍ि योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को 2100 रुपये और 12वीं के ल‍िए 5100 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी.