हरियाणा में कपास की खेती में हुए आर्थिक नुकसान के बाद राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए एक अच्छी खबर आई है.
कपास के किसानों को आर्थिक मुश्किल से बाहर लाने के लिए हरियाणा सरकार ने फसल बीमा योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है हरियाणा फसल सुरक्षा योजना.
यह योजना किसानों को हुए फसल नुकसान की भरपाई करने में मदद करेगी.
हरियाणा के सात जिलों में खरीफ सीजन में पिंक बॉलवर्म के कारण कपास की खेती को काफी नुकसान हुआ है.
हरियाणा कृषि विभाग की अधिसूचना के मुताबिक किसानों को एमएफएमबी पोर्टल (http://agriharyana.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन और फसल पर शुल्क के तौर पर 1500 रुपये का भुगतान होगा.
इसके बाद सरकार की तरफ से किसानों को कपास की फसल बर्बाद होने पर प्रति एकड़ अधिकतम 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है.