11 March
आप अपने घर की कितनी भी साफ-सफाई कर लें, लेकिन फिर भी छिपकली घर से नहीं भागती.
अगर आप भी अपने घर में छिपकली से परेशान हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे ये 4 पौधे लगाने से दीवारों पर एक भी छिपकली नहीं दिखेगी.
अपने घर से छिपकली को भगाने के लिए आप लेमन ग्रास का पौधा लगा सकते हैं. इस पौधे में से खट्टी गंध आती है, जिसकी वजह से छिपकली दूर भागती हैं.
Image: Pinterest
छिपकली को भगाने के लिए आप अपने घर में मैरीगोल्ड का पौधा भी लगा सकते हैं. इसके फूल में पाइरेथ्रिन और ट्रेपीज नाम के इंसेक्टिसाइड होते हैं, जिसकी खुशबू से छिपकली भाग जाती है.
Image: Pinterest
पुदीना का पौधा भी छिपकली को भगाने में काफी मददगार होता है. इसमें मेंथॉल नाम का केमिकल होता है, जिसकी गंध से छिपकली घर से भाग जाएगी.
Image: Pinterest
घरों से छिपकली को भगाने के लिए आप लैवेंडर का पौधा भी लगा सकते हैं. इसमें लिनालूल और मोनोटरपेंस जैसे केमिकल कंपाउंड पाए जाते हैं और ये इंसेक्टिसाइड होते हैं.
Image: Pinterest