2000 रुपये किलो तक बिकती है ये मछली, जानें खासियत

31 July, 2023

हिल्सा यानी टेनुआलोसा इलिशा भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और बर्मा समेत दुनिया भर के 11 देशों में पाई जाती है. 

भारत में यह महानदी, चिल्का, गोदावरी, रूपनारायण, हुगली और नर्मदा नदियों में पाई जाती है. 

दुनिया भर की 86 प्रतिशत  हिल्सा मछली बांग्लादेश में ही होती है. 

हिल्सा बांग्लादेश की राष्ट्रीय मछली भी है और देश की कुल जीडीपी में 1 प्रतिशत योगदान हिल्सा उत्पादन का है.

हिल्सा मछली के सेवन से हार्ट डिजीज, स्ट्रोक, कैंसर और डिप्रेशन जैसी बीमारियों का जोखिम बहुत कम हो जाता है.

साथ ही ब्रेन का डेवलपमेंट भी सही से होता है और ब्लड प्रेशर भी कम हो जाता है.

भारतीय बाजार में हिल्सा मछली की कीमत 1200  से 2000 रुपये किलो तक है.

भारत में हिल्सा के लगातार गिरते उत्पादन के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने 2018 में छोटी हिल्सा मछली को पकड़ने पर बैन लगा दिया था.

भारत सरकार के राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान-हैदराबाद और नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड की मदद से किसान हिल्सा मछली का पालन कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.