13 Sep 2024
किसान नीति के लिए सरकार दर्जनों योजनाएं चला रही है. अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसानों की कृषि उपज की खरीद-बेच के लिए एक खास पोर्टल बनाया है.
किसान सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से रिजस्ट्रेशन करें. एक मोबइल नंबर पर एक ही रजिस्ट्रेशन संभव है. अपने परिजनों के लिए अलग नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह फॉर्म https://hpappp.nic.in को ऑनलाइन भरना होगा.
किसान अपना मोबाइल इस्तेमाल करें, क्योंकि वेरिफिकेशन के लिए हर बार इस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
किसान केवल अपने एक बैंक खाते की जानकारी दे सकता है. अपने बैंक की डिटेल सावधानी से भरें, क्योंकि राज्य सरकार/एफसीआई इलेक्ट्रॉनिक रूप से बिक्री के लिए पैसे को मान्य करेगी.
फॉर्म जमा करने के बाद रिकॉर्ड के लिए प्रिंट आउट जरूर लें.
किसान रजिस्ट्रेशन के बाद, मंडी केंद्र और तारीख चुनें. अपने समय अनुसार टोकन बुक करा सकते हैं. टोकन पुनर्निर्धारण किया जा सकता है.
विभाग/एफसीएआई अपनी तिथियों को निलंबित या आगे बढ़ाने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
कृपया अधिक जानकारी के लिए अपने कृषि अधिकारी से संपर्क करें.