यह कीट खा जाता है धान की पत्तियां, जली-जली दिखती है फसल

24 Sept 2023

By:  आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

धान खरीफ की एक प्रमुख फसल है. इस समय धान की फसल में फल आने और उसके वृद्धि का समय है.

 ऐसे समय में फसलों पर कई तरह के कीट और रोग लगने का खतरा बढ़ जाता है..

धान की फसल में कई तरह रोग लगते हैं, कई बार समय पर देख भाल न करने पर किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ जाता है.

ऐसी ही धान में लगने वाली कीट है हिस्पा कीट या ग्रब कीट ये कीट धान के पत्ते को खुरच कर उसे पूरा खा जाते हैं. जिससे पौधा खराब होने लगता है.

हिस्पा कीट पौधों की कोमल पत्तियों के हरे पदार्थ को भी खुरच कर खाते हैं. इनके प्रकोप से धन की पत्तियां सूख जाती है. हिस्पा कीट पत्तियों के सतह पर रहकर पत्तियों को क्षति पहुंचाते हैं.

इस कीट के प्रकोप से पत्तियों के ऊपरी भाग पर समानांतर सफेद रंग की पारदर्शी धारियां नजर आने लगती हैं. कीट का प्रकोप बढ़ने पर पत्तियां सफेद हो कर नष्ट हो जाती हैं.

ये कीट पौधों के रस को चूसकर उसे पीला कर देती हैं. इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किसान को सही समय पर कृषि वैज्ञानिकों से परामर्श लेकर दवा का छिड़काव करना चाहिए.

इन कीटों के प्रकोप अधिक होने पर खेत दूर से देखने पर जले जैसा दिखते है. ये कीड़ा सफेद पीला और चपटा होता है. यह धान की फसलों में सबसे ज्यादा लगते है.