10 Dec 2024
Credit: Pinterest
जबरेरा का पौधा अपने खूबसूरत और चमकीले फूलों के लिए जाना जाता है.
अपने घर की छत पर जबरेरा का पौधा लगाकर आप बगीचे की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं.
यदि आप अपनी छत पर जबरेरा का पौधा लगाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कुछ टिप्स को फॉलो कर आसानी से इस फूल का पौधा लगा सकते हैं.
जबरेरा के पौधे को पर्याप्त धूप की आवश्यकता होती है. इसलिए, अपनी छत पर ऐसे स्थान का चयन करें जहां पर दिन में कम से कम 6 से 8 घंटे धूप आती हो.
पौधे को सीधे सूर्य की किरणों से बचाने के लिए आप हल्की छाया (shade) का भी इंतजाम कर सकते हैं.
जबरेरा के लिए हल्की और जल निकासी वाली मिट्टी सबसे अच्छी होती है. मिट्टी में 60% सामान्य मिट्टी, 20% रेत, और 20% कार्बनिक खाद मिलाएं. यह पौधे की जड़ों को मजबूत करने में मदद करेगा.
जबरेरा के पौधे को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन मिट्टी को कभी भी पूरी तरह से सूखने न दें. नियमित अंतराल पर पानी दें और सुनिश्चित करें कि गमले में जल निकासी के लिए छेद हो जिससे अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके.
हर 4 से 6 सप्ताह में पौधे में खाद डालें. इससे पौधे को आवश्यक पोषण मिलेगा और वह अच्छी तरह से फूल देगा.
समय-समय पर पौधों की जांच करें ताकि कीट या रोग का संक्रमण न हो. जबरेरा के फूल का प्रयोग शादी विवाह के साथ सजावट में किया जाता है. इस फूल की खेती 12 महीने की जा सकती है, जहां 15 से 20 दिनों तक हरा रहता है.