10 Dec 2024
Credit: Pinterest
गमले में अंगूर उगाना एक उत्तम तरीका है, जो न केवल आपके गार्डनिंग कौशल को निखारता है, बल्कि आपके घर को ताजगी और सुंदरता से भी भर देता है.
अगर आप दिसंबर के महीने में अंगूर के बीज लगाना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स को फॉलो कर घर में आसानी से अंगूर उगा सकते हैं.
अंगूर के बीज को अच्छी गुणवत्ता वाला होना चाहिए ताकि वे आसानी से अंकुरित हो सके. यदि संभव हो, तो स्थानीय नर्सरी से या प्रमाणित विक्रेता से ही बीज खरीदें.
गमला खरीदते समय यह ध्यान रखें कि गमला पर्याप्त गहरा और चौड़ा होना चाहिए ताकि जड़ों को सही से फैलने की जगह मिल सके.
गमले के नीचे जल निकासी के लिए छेद हो, जिससे पानी न रुके, पानी रुकने से जड़ें सड़ सकती हैं.
अंगूर के पौधे के लिए दोमट मिट्टी की जरूरत होती है. मिट्टी में थोड़ा जैविक खाद मिलाएं ताकि पौधे को शुरूआती बढ़ोतरी के लिए पर्याप्त पोषक तत्व मिल सकें.
बीज लगाने से पहले, उन्हें कुछ घंटों के लिए पानी में भिगोएं. इससे बीज की ऊपरी परत नरम हो जाएगी और अंकुरण प्रक्रिया तेज हो जाएगी.
बीज को लगभग 1-2 इंच गहराई पर मिट्टी में लगाएं और हल्के हाथ से मिट्टी को कवर कर दें.
बीज बोने के बाद, मिट्टी को हल्का गीला रखें लेकिन अधिक पानी न दें. गमला ऐसी जगह पर रखें जहां पर्याप्त धूप आती हो.
अंकुरण में समय लग सकता है, आप देखेंगे की कुछ समय बाद गमले में हरे-भरे अंगूर की बेल उग जाएगी.
बीज से पौधे के निकलने के 60-70 दिन बाद उस पर फल लगने शुरू हो जाते हैं.