नवंबर के महीने में किचन गार्डन में उगाएं ये 5 सब्जियां, पैसों की होगी बचत!

12 Nov 2024

Credit: Pinterest

आजकल गार्डनिंग का शौक लोगों में काफी बढ़ गया है.

घर में सब्जियां उगाने के कई फायदे हैं, इससे पैसे की बचत के साथ-साथ आपको फ्रेश सब्जियां भी खाने को मिलेंगी. 

तो चलिए आपको बताते हैं ऐसी 5 सब्जियां जिन्हें आप आसानी से नवंबर में उगा सकते हैं.

धनिया (Coriander)

 पालक (Spinach)

बैंगन (Brinjal)

 टमाटर (Tomato)

फूल गोभी (Cauliflower) 

इन सभी सब्जियों के बीज नवम्बर में सर्दियों के शुरुआत से पहले लगा लेने चाहिए.

 इन्हें लगाने के लिए 60% मिट्टी और 40% वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद डालकर मिट्टी तैयार करें.

फिर इनके बीजों को मिट्टी में दबा दें और पानी डालें. इन सब्जियों को ऐसी जगह लगाए जहां कम से कम 5-7 घंटे की धूप आती हो.

लगभग 10 से 15 दिन में इसके बीज अंकुरित होने लगेंगे और 30 से 50 दिन में पौधों में सब्जियां आनी शुरू हो जाएगी.