3 Sep 2024
Credit: Pinterest
आजकल घर की बालकनी और छत पर फल, फूल और सब्जी लगाना अधिकतर लोगों को पसंद होता है.
Credit: Pinterest
अगर आपको भी घर पर गार्डेनिंग का शौक है तो आपको कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए.
Credit: Pinterest
बेल वाली सब्जियां जैसे, लौकी, तोरई, करेला, सेम आदि को छत की दीवार की तरफ लगाएं.
Credit: Pinterest
दीवार पर रस्सियों के सहारे इन सब्जियों की बेल को ऊपर चढ़ा दें, जिससे ये अधिक जगह न घेरें.
Credit: Pinterest
इसके साथ ही अन्य दूसरे बढ़ने वाले पौधों जैसे, टमाटर, मिर्च, बैंगन आदि को डंडे के सहारे लगाएं ताकि वे गिरे नहीं.
Credit: Pinterest
पौधे और बीज खरीदने से पहले ध्यान रखें कि अच्छी क्वालिटी के बीज ही खरीदें ताकि उत्पादन अच्छा हो.
Credit: Pinterest
छत पर अधिक गमले हों तो मिट्टी की जगह नारियल के बुरादे यानी कोकोपीट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Credit: Pinterest
गमलों में भरे जाने वाले मिश्रण यानी खाद और मिट्टी को हर 6 महीने या साल में बदल दें.
Credit: Pinterest
साथ ही ध्यान रखें कि बीजों की बुवाई गमलों में रोपाई के समय से 20 से 25 दिन पहले ही कर दें.
Credit: Pinterest