अगर आप घर में गमले रखना और गार्डन में पेड़ पौधे लगाना पसंद करते हैं, तो यह खबर आपके काम की है.
Credit: Getty Images
घर में लगे पौधों को बड़ा और हरा-भरा ऱखने के लिए लोग कई तरह की मशक्कत करते हैं लेकिन इसका इलाज आपकी रसोई में ही छिपा हुआ है.
Credit: Getty Images
किचन वेस्ट जैसे, अंडे, आलू, खीरा आदि सब्जियों के छिलकों से खाद बनाकर पेड़-पौधों में डालने से चारों तरफ हरियाली छा जाएगी. आपको बाजार से खाद खरीदने की जरूरत भी नहीं होगी.
Credit: Getty Images
आइए जानते हैं कि किचन के वेस्ट से खाद कैसे बनाई जाए-
Credit: Getty Images
इसके लिए एक बड़ा डिब्बा या कोई बाल्टी ले लीजिए और इसमें जब भी आप किसी सब्जी के छिलके, अंडे, आलू आदि के छिलके, चाय की पत्ती निकालें तो इसमें डालते जाएं.
इसमें रोजाना छिलके इकठ्ठा करते जाएं. इसे ढक दें लेकिन थोड़ा खुला भी रखें और ध्यान रहे कि इसमें ज्यादा पानी ना जाए.
Credit: Getty Images
कुछ महीनों में यह परफेक्ट खाद बनकर तैयार हो जाएगी. इसे आप गमले, पौधों में डालकर उनकी अच्छे से देखभाल कर सकते हैं.
Credit: Getty Images