केंद्र सरकार पीएम कुसुम योजना का संचालन करती है, जिसके तहत गांव में सोलर पंप लगाए जा रहे हैं ताकि किसान बिना बिजली के भी खेतों की सिंचाई कर सकें.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान 16 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. किसानों को बुकिंग शुल्क के रूप में 5 हजार रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.
किसानों को पीएम कुसुम योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा. बुकिंग होने के एक सप्ताह के भीतर शेष राशि जमा कराई जाएगी.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों का यूपी सरकार के कृषि विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य है.
पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप की बुकिंग के लिए अनुदान मिलेगा, जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से शुरू हो गया है. इसके लिए कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.
वेबसाइट पर पंप की कीमत भी दी गई है. वहीं अनुदान की राशि प्रक्रिया के बाद किसानों के खाते में आएगी.
उत्तर प्रदेश सरकार अपनी और केंद्र की सब्सिडी मिलाकर किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप देगी. सब्सिडी के लिए किसान 16 से 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
सोलर पंप के लिए वही किसान आवेदन कर सकेंगे, जिनके खेत पर 8 इंच व्यास का बोर होगा. उस खेत के भूअभिलेख बुकिंग के समय ही अपलोड कराने होंगे.