19 Feb 2025
Credit: Pinterest
आज के समय में लोगों का पशुपालन की ओर काफी झुकाव हो रहा है.
Credit: Pinterest
अगर आप भी पुशपालन से जुड़ना चाहते हैं और पशु खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है.
Credit: Pinterest
आपको बता दें कि जब भी पशु खरीदने जाएं तो हमेशा स्वस्थ पशु ही खरीदें. आइए जानते हैं कि एक स्वस्थ पशु की पहचान कैसे की जाती है.
Credit: Pinterest
पशु को देखकर उनके स्वास्थ्य और स्वभाव की पहचान की जा सकती है.
Credit: Pinterest
खरीदने से पहले आप उन्हें चारा खाने को दीजिए. अगर पशु अच्छी जुगाली कर रहा है तो वह स्वस्थ माना जाता है.
Credit: Pinterest
पशुओं की गर्दन के नीचे सहलाएं, अगर वो सिर ऊपर करे तो समझें वो चंचल स्वभाव का है.
Credit: Pinterest
ध्यान दें कि पशु के बाल चमकदार, साफ और उलझन रहित हो.
Credit: Pinterest
एक स्वस्थ पशु की त्वचा चमकदार, आंखों में चमक और श्वसन क्रिया सामान्य होनी चाहिए.
Credit: Pinterest
पशुओं को खुद दुह कर देखें, कुछ पशु दुहते हुए लात मारते हैं.
Credit: Pinterest
पशुओं के वजन पर भी गौर करना न भूलें. कमजोर और दुबले पशु दुधारू नही होते.
Credit: Pinterest
अगर पशु की आंखें चमकीली, साफ और प्रवाह रहित हैं तो वह स्वस्थ हैं. पपड़ीदार और लाल दिखने वाली आंख अस्वस्थता की निशानी है.
Credit: Pinterest
ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.