28 Feb 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे पीएम-किसान के तहत लगभग 21,000 करोड़ रुपये की 16वीं किस्त जारी करेंगे.
लेकिन अगर आपने कुछ गलतियां कर दी हैं तो आप किसान योजना के 2000 रुपये से वंचित रह सकते हैं.
कई किसान योजना के लिए आवेदन करते वक्त अपने बैंक अकाउंट और आधार नंबर में गलती कर देते हैं. ऐसे में ये लोग भी पीएम किसान योजना से वंचित रह जाते हैं.
कई किसान आशंकित हैं कि कहीं उनका नाम लिस्ट से काट तो नहीं दिया गया. आपको अगली किस्त मिलेगी या नहीं ये बात आप पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बेनेफिशियरी लिस्ट में चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले आधिकारिक किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा
आप जैसे ही वेबसाइट पर आएंगे, तो आपको कई विकल्प दिखेंगे.
ऐसे में आपको ‘Beneficiary Status’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
अब आपको मोबाइल नंबर या अपने योजना के रजिस्ट्रेशन नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना है.
यहां अपने मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करें.
स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को यहां दर्ज करें.
गेट डाटा वाले बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही आपका स्टेटस आपके सामने आ जाएगा.
आप जान पाएंगे कि आप अगली किस्त आपके खाते में आएगी या नहीं.