सिर्फ 10 रुपये का खर्च, घर बैठे पता कर सकेंगे आपकी गाय-भैंस गर्भवती है या नहीं

25 June 2023

By: Aajtak.in

कई बार गाय-भैंस तमाम प्रयासों के बाद भी किन्हीं वजहों से गर्भधारण नहीं कर पाती हैं.

जब तक पशुपालक को इस बारे में जानकारी होती है तब तक गाय-भैंस के  गर्भवती होने का वक्त निकल जाता है.

इसी को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्‍थान (सीआईआरबी), हिसार और भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने मिलकर प्रेग डी किट तैयार किया है.

इस किट की मदद से गाय-भैंस के गर्भधारण की जांच अब घर बैठे ही 10 रुपये में की जा सकेगी.

ऐसा होने से पशुपालक को गाय-भैंस के गर्भवती होने की जानकारी वक्त रहते पता चल जाएगी. 

अगर गाय-भैंस वक्त रहते गर्भवती नहीं हो पाई हैं तो पशुपालक तुरंत समय रहते उनके गर्भधारण की प्रकिया को फिर शुरू कर सकते हैं.

जब हम किट का इस्तेमाल करते हुए भैंस का मूत्र इस पर डालेंगे तो मूत्र का रंग गहरा लाल या बैंगनी हो जाएगा है. इसका मतलब भैंस गाभिन हो चुकी है. 

अगर किट पर पीला रंग या हल्का रंग दिखाई दे तो समझ जाइए कि भैंस अभी गाभिन नहीं हुई है.