घर में रोज बन रहे मटर! तो छिलकों को न करें बर्बाद, मुफ्त में बनाएं खाद

29 Jan 2025

Credit: Pinterest

हमारे देश में हर कोई तरह-तरह की सब्जियां, फूल, फल आदि उगाने लगे हैं. गमले में ही कई तरह के पौधे लगा लेते हैं. लेकिन पौधों को खाद की जरूरत तो पड़ती ही है.

Credit: Pinterest

इस महंगाई में हर तरह की खाद पर मोटे पैसे खर्च होते हैं. लेकिन अगर आप चाहे तो घर पर फ्री में खाद तैयार कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

सर्दी के इस मौसम में हर घर में मटर जरूर बन रहा है. मटर के छिलके की खाद बहुत बढ़िया होती है.

Credit: Pinterest

इसमें पोटेशियम, फाइबर, कॉपर और विभिन्न प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं.

Credit: Pinterest

मटर के छिलके की खाद बनाने के लिए ढेर सारे छिलके इकट्ठा कर लीजिए. फिर इन छिलको को कई टुकड़ों में काट लीजिए. इसके बाद मिक्सर में पानी के साथ पीस लें.

Credit: Pinterest

फिर इस मिश्रण को छानकर अलग कर लें. एक बोतल में मिश्रण को भरकर रख लें. इस जैविक खाद को आप बगीचे में लगे पौधों की मिट्टी में दे सकते हैं.

Credit: Pinterest

मटर के छिलकों से बनी जैविक खाद से पौधों का विकास दोगुनी तेजी से होने लगेगा और फल फूल ज्यादा आएंगे.

Credit: Pinterest

ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.