मूली की खेती से बंपर कमाई कर सकते हैं किसान, बस इन बातों का रखें ध्यान

27 Sep 2024

आजकल कई राज्य सरकार किसानों को अनाज के अलावा फल और सब्जियों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं, क्योंकि इससे किसान कम लागत में ही तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. 

Image: Freepik

आज हम आपको बताएंगे कि मूली की खेती से किसान कैसे बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.

Image: Freepik

मूली की खेती के लिए  20 से 25 डिग्री टेंपरेचर बेहतर माना गया है. वहीं, गहरी दोमट मिट्टी में इसकी खेती करने पर बंपर पैदावार मिलती है.

Image: Freepik

मूली की खेती करने शुरू करने से पहले खेत की 3 से 4 बार जुताई की जाती है. फिर खेत से खरपतवार निकालने के बाद मिट्टी की मोटी लाइन बनाई जाती है. उसके बाद लाइनों के ऊपर मूली के बीज को बोया जाता है.

Image: Freepik

मूली के बीज बोते समय लाइनों के बीच 40 सेमी की दूरी होनी चाहिए. साथ ही 8 सेंटीमीटर की दूरी पर बीज की बुवाई करनी चाहिए. मूली के पौधों में जैविक खाद का ही उपयोग करें. 

Image: Freepik

मूली के खेत में जल निकासी की अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए, क्योंकि खेत में जलभराव होने पर फसल को नुकसान पहुंच सकता है.

Image: Freepik

भारत में पूसा देसी, पूसा चेतकी, पूसा हिमानी, जापानी सफेद, गणेश सिंथेटिक और पूसा रेशमी मूली की सबसे बेहतरीन किस्में हैं. ये किस्में आपको कम लागत में ही तगड़ा मुनाफा करवा सकती हैं. 

Image: Freepik