08 Oct 2024
किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफा पाने के लिए मटर की खेती कर सकते हैं. मटर की खेती के लिए अक्टूबर और नवंबर का महीना सबसे अच्छा होता है.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि मटर की खेती करने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Image: Pinterest
मटर की खेती के लिए खेत में नमी नहीं होना चाहिए. इसके अलावा मिट्टी ज्यादा सख्त भी नहीं होनी चाहिए. मटर की बुवाई से पहले खेत की कम से कम दो बार अच्छे से जुताई करा लें ताकि मिट्टी भुरभुरी हो जाए.
Image: Pinterest
मटर के बीज लगाने से पहले जुताई के समय ही खेत में सड़ी गोबर की खाद मिला दें. बता दें कि मटर के पौधों में करीब 2 महीने बाद ही फली आने लगती है.
Image: Pinterest
मटर के बीजों को अंकुरित होने के लिए औसतन 22 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत होती है. वहीं, पौधे के अच्छे विकास के लिए 10 से 18 डिग्री सेल्सियस का तापमान उपयुक्त माना जाता है.
Image: Pinterest
मटर को सिंचाई की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि ठंड के मौसम में खेत में पर्याप्त नमी रहती है. इसलिए मटर के खेत में हल्की सिंचाई ही करें और इस बात का ध्यान रखें कि खेत में पानी ना रुके.
Image: Pinterest
मटर की ज्यादा पैदावार के लिए आर्केल, काशी शक्ति, पंत मटर 155, अर्ली बैजर, आजाद मटर 1, काशी नंदिनी, पूसा प्रगति और जवाहर मटर 1 किस्मों का इस्तेमाल करें.
Image: Pinterest