गर्मियों का मौसम शुरू होते ही कई सारे सीजनी फल मार्केट में मिलने लगते हैं.
इन्हीं फलों में शामिल है लीची जो स्वादिष्ट होने के साथ ही गर्मी में होने वाली कई परेशानियों से भी बचाता है.
इन दिनों मार्केट में लीची की दो किस्में बिक रही हैं. एक देसी यानी शाही लीची तो दूसरी चायनीज लीची.
आज हम आपको चायनीज और देसी यानी शाही लीची के बीच का अंतर बताएंगे.
देसी यानी शाही लीची का आकार गेंद की तरह ऊपर से नीचे तक गोल होता है, और इसका रंग लाल सूर्ख होता है. इसका स्वाद बेहद मीठा होता है.
चाइना प्रजाति की लीची लट्टू की तरह ऊपर गोल लेकिन नीचे नुकीली होती है.
चाइना प्रजाति रंग शाही से कम लाल होता है और स्वाद भी हल्का खट्टा होता है.
शाही लीची के बीज चायनीज लीची की तुलना में छोटे होते हैं.
इसके अलावा चायनीज लीची के गुच्छे शाही लीची की तुलना में पतले होते हैं.