मोगरे के पौधे में डाल दें ये सस्ती चीज, आएंगे अनगिनत फूल

21 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

मोगरे का पौधा देखने में बेहद खूबसूरत और खुशबूदार होता है.

Credit: Pinterest

अगर आपके घर के गमलों में मोगरे का पौधा है तो मुफ्त में रूम फ्रेशनर की तरह उपयोग कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

लेकिन कई बार मोगरे का पौधा बढ़ता तो है लेकिन इसपर मनचाहे फूल नहीं आते.

Credit: Pinterest

आपके पौधे में भी बमुश्किल फूल आते हैं तो हम आपको बता रहे हैं इसका एक सस्ता इलाज.

Credit: Pinterest

हर पौधे की तरह मोगरे की भी री-पॉटिंग और प्रूनिंग जरूर करना चाहिए.

Credit: Pinterest

ऐसा करने के बाद पौधे के मिट्टी में पिसी हुई चौक मिलाएं. आपको ग्रोथ दिखने लगेगा.

Credit: Pinterest

चौक का छिड़काव पौधे के आस-पास ही करें, जड़ के पास न पहुंचने दें क्योंकि यह पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है.

Credit: Pinterest

चौक का उपयोग सप्ताह में दो बार करें. इससे मोगरे के पैधे की अच्छी ग्रोथ भी होगी और फूल भी खूब आएंगे.

Credit: Pinterest