गमले में उगाएं स्ट्रॉबेरी का पौधा, सिर्फ 2 महीने में आने लगेंगे फल, जान लें तरीका

12 Nov 2024

Credit: Pinterest

स्ट्रॉबेरी (Strawberry) के पौधे को नवम्बर में बीज से बहुत आसानी से उगा सकते हैं.

इसके लिए एक स्ट्रॉबेरी का फल लीजिए, फल के बाहर छिद्र में काले और भूरे रंग के बीज होते हैं, इन्हें निकालकर पेपर पर सुखा लीजिए.

इसके बाद गमले में एक भाग मिट्टी, एक भाग वर्मीकम्पोस्ट और एक भाग रेत लीजिए, फिर तीनों को अच्छे से मिक्स करके गमले या सीडलिंग ट्रे में भर लीजिए.

इसके ऊपर बीजों को चारों तरफ बिखेरकर मिट्टी की पतली सी लेयर से ढक दीजिए.

इसके बाद गमले या सीडलिंग ट्रे में  पानी का स्प्रे करें.

जहां सुबह की 2-3 घंटे की हल्की धूप आती हो वहां गमले रखें. लगभग 10 से 15 दिन में बीज अंकुरित होने लगेंगे.

जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाए तो उन्हें अलग-अलग गमलों में लगा दीजिए.

स्ट्रॉबेरी के बीज नवम्बर में लगा लेंगे तो जनवरी तक इसमें फूल और फल आ जाएंगे.