एलोवेरा में छिपा है गुणों का खजाना, घर में उगाकर आप भी करें यूज

4 Mar 2024

एलोवेरा में कई गुण होते हैं. इसका जूस पीने से वजन कम होता है और चेहरे पर लगाने से कील-मुंहासे नहीं होते. वहीं, अगर इसे बालों में लगाया जाए तो डैंड्रफ नहीं होता.

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप गमले में एलोवेरा उगाकर उसके गुणों का लाभ उठा सकते हैं.

Image: Pinterest

एलोवेरा को घर में उगाने के लिए एक गमले में मिट्टी और गोबर की खाद मिक्स करके भर लें. 

Image: Pinterest

उसके बाद एलोवेरा की 3 से 4 पत्तियों को साफ करके उनके निचले हिस्से को मिट्टी में दबा दें. 

Image: Pinterest

एलोवेरा के पौधे में दिन में एक बार ही पानी डालें. क्योंकि इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती.

Image: Pinterest

एलोवेरा के पौधे में महीने में एक बार गोबर की खाद डाल सकते हैं. इसके अलावा इसे तेज धूप में ना रखें क्योंकि ऐसा करने से एलोवेरा के पत्ते सूख सकते हैं. 

Image: Pinterest