11 May 2024
केला सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन ए, सी, विटामिन बी6, पोटैशियम, सोडियम, आयरन और विभिन्न एंटीऑक्सीडेंट व फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि गमले में केले का पौधा कैसे उगाया जा सकता है.
Image: Pinterest
सबसे पहले किसी नजदीकी नर्सरी से केले के बीज खरीद लें और उन्हें 2 दिन के लिए गर्म पानी में भिगो दें.
Image: Pinterest
उसके बाद एक बड़े साइज का गमला लें और उसमें मिट्टी और गोबर की खाद मिक्स करके भर दें.
Image: Pinterest
अब केले के बीज को आधा इंच की गहराई से गमले में डाल दें. इस बात का ध्यान रखें कि केले की मिट्टी में नमी बनी रहे.
Image: Pinterest
केले के पौधे में रोजाना दिन में एक बार पानी जरूर डालें और महीने में एक बार जैविक खाद भी डालें.
Image: Pinterest
केले के पौधे को ऐसी जगह पर रखें, जहां पर्याप्त धूप आती है और उसमें नाइट्रोजन युक्त उर्वरक का इस्तेमाल करें.
Image: Pinterest
आप देखेंगे कि दो साल के अंदर ही पौधे में केले उगने लगेंगे. उसके बाद आप केले का उपयोग कर सकते हैं.
Image: Pinterest