गमले में भी उगाया जा सकता है केले का पौधा, फॉलो करें ये पूरा प्रोसेस

11 May 2024

केला सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन ए, सी, विटामिन बी6, पोटैशियम, सोडियम, आयरन और विभिन्न एंटीऑक्सीडेंट व फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. 

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि गमले में केले का पौधा कैसे उगाया जा सकता है. 

Image: Pinterest

सबसे पहले किसी नजदीकी नर्सरी से केले के बीज खरीद लें और उन्हें 2 दिन के लिए गर्म पानी में भिगो दें. 

Image: Pinterest

उसके बाद एक बड़े साइज का गमला लें और उसमें मिट्टी और गोबर की खाद मिक्स करके भर दें. 

Image: Pinterest

अब केले के बीज को आधा इंच की गहराई से गमले में डाल दें. इस बात का ध्यान रखें कि केले की मिट्टी में नमी बनी रहे.

Image: Pinterest

केले के पौधे में रोजाना दिन में एक बार पानी जरूर डालें और महीने में एक बार जैविक खाद भी डालें.

Image: Pinterest

केले के पौधे को ऐसी जगह पर रखें, जहां पर्याप्त धूप आती है और उसमें नाइट्रोजन युक्त उर्वरक का इस्तेमाल करें.

Image: Pinterest

आप देखेंगे कि दो साल के अंदर ही पौधे में केले उगने लगेंगे. उसके बाद आप केले का उपयोग कर सकते हैं. 

Image: Pinterest