30 Sep 2024
बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ते ही चले जा रहे हैं. ऐसे में अगर हम कुछ सब्जियां घर में ही लगा लें तो हम इस महंगाई की मार से बच सकते हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि बीन्स का पौधा गमले में कैसे उगाया जा सकता है. दरअसल, बीन्स एक फलीदार सब्जी है, जो फाइबर, विटामिन और खनिजों से भरपूर होती है.
Image: Pinterest
सबसे पहले एक गमले में मिट्टी और गोबर की खाद को मिक्स करके भर दें.
Image: Pinterest
उसके बाद बीन्स के बीज को 1-2 इंच गहरा और 2-3 इंच की दूरी पर मिट्टी में बोएं.
Image: Pinterest
बीन्स के पौधे को 6 घंटे की धूप जरूर मिलना चाहिए. इसके अलावा पौधे में रोजाना एक बार पानी जरूर डालें.
Image: Pinterest
बीन्स की फलियां जब 6 से 8 फीट लंबी हो जाती हैं, तभीउनमें फूल आते हैं. वहीं फलियों की कटाई 20 से 25 दिनों में की जा सकती है.
Image: Pinterest