गमले में इस आसान तरीके से उगाएं चुकंदर, फॉलो करें ये पूरा प्रोसेस

27 April 2024

चुकंदर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसका सेवन करने से शरीर में खून की कमी नहीं होती है. 

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि घर पर गमले में चुकंदर कैसे उगाया जा सकता है. 

Image: Pinterest

गमले में चुकंदर उगाने के लिए किसी नजदीकी नर्सरी से अच्छी गुणवत्ता के बीज खरीदें.

Image: Pinterest

उसके बाद गमले में मिट्टी, रेत और गोबर की खाद को मिक्स करके भर दें.

Image: Pinterest

अब गमले में चुकंदर के 5 से 7 बीज मिट्टी में डाल दें. लगभग 10 दिनों में बीजे अंकुरित हो जाएंगे. 

Image: Pinterest

चुकंदर के पौधे में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. इसलिए पौधे में एक दिन छोड़कर पानी डालें.

Image: Pinterest

आप देखेंगे कि करीब 3 महीने बाद चुकंदर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. उसके बाद आप चुकंदर को मिट्टी में से उखाड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image: Pinterest