27 April 2024
चुकंदर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसका सेवन करने से शरीर में खून की कमी नहीं होती है.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि घर पर गमले में चुकंदर कैसे उगाया जा सकता है.
Image: Pinterest
गमले में चुकंदर उगाने के लिए किसी नजदीकी नर्सरी से अच्छी गुणवत्ता के बीज खरीदें.
Image: Pinterest
उसके बाद गमले में मिट्टी, रेत और गोबर की खाद को मिक्स करके भर दें.
Image: Pinterest
अब गमले में चुकंदर के 5 से 7 बीज मिट्टी में डाल दें. लगभग 10 दिनों में बीजे अंकुरित हो जाएंगे.
Image: Pinterest
चुकंदर के पौधे में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. इसलिए पौधे में एक दिन छोड़कर पानी डालें.
Image: Pinterest
आप देखेंगे कि करीब 3 महीने बाद चुकंदर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. उसके बाद आप चुकंदर को मिट्टी में से उखाड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image: Pinterest