किचन गार्डन में उगाएं भिंडी, कम पैसों में करें बागवानी, जानिए तरीका

10 Feb 2024

भिंडी की सब्जी बच्चों से लेकर बड़ों तक को बहुत पसंद होती है. इसे आप अपने किचन गार्डन में भी बड़ी आसानी से उगा सकते हैं. 

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर के किचन गार्डन में ही कम पैसों में भिंडी को उगा सकते हैं. 

Image: Pinterest

भिंडी को घर में उगाने के लिए मिट्टी में गोबर की खाद और कोकोपीट मिलाएं.

Image: Pinterest

उसके बाद मिट्टी में भिंडी के बीज डालें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें की बीज अच्छी क्वलिटी के होने चाहिए.

Image: Pinterest

भिंडी के पौधों में दिन में दो बार पानी डालें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी में ज्यादा नमी ना हो.

Image: Pinterest

भिंडी के पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए उन्हें पर्याप्त धूप मिलना बेहद जरूरी है.

Image: Pinterest

भिंडी की फसल बीज बोने के 45 से 50 दिन बाद तैयार हो जाती है. 

Image: Pinterest

भिंडी के पौधों में कीट ना लगे, इसके लिए उनपर नीम के तेल का छिड़काव करें.

Image: Pinterest

भिंडी के पौधे में जैविक खाद का ही उपयोग करें और 20 से 25 दिनों के अंतराल पर पौधों में खाद जरूर डालें. 

Image: Pinterest