फरवरी के महीने में गमले में उगाएं करेले का पौधा, फॉलो करें ये प्रोसेस

7 Feb 2024

फरवरी का महीना शुरू हो चुका है. करेले का पौधा उगाने के लिए ये महीना सबसे बेस्ट माना जाता है.

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि गमले में करेले का पौधा कैसे उगाएं. 

Image: Pinterest

सबसे पहले एक गमले में मिट्टी लें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उसमें नमी ना हो.

Image: Pinterest

उसके बाद मिट्टी में गोबर की खाद मिक्स करें और फिर गमले में 3 से 4 इंच की गहराई में बीज लगा दें.

Image: Pinterest

गमले में बीज लगाने के बाद उसमें पानी डालना ना भूलें. क्योंकि अगर मिट्टी सूख गई तो बीज अंकुरित नहीं होगा.

Image: Pinterest

करेले के पौधे को 6 से 8 घंटे की धूप मिलना बेहद जरूरी है. इसलिए गमले को ऐसी जगह पर रखें, जहां पर्याप्त धूप आती हो.

Image: Pinterest

गमले में करेले के बीज बोने के लगभग 55 से 60 दिनों के बाद पौधों में फल आने लगेंगे. 

Image: Pinterest