गमले में उगाएं ब्रोकली का पौधा, मार्केट से खरीदने की खत्म होगी झझंट, ये है तरीका

24 Sep 2024

हरे रंग की गोभी की तरह नजर आने वाली ब्रोकली फाइबर, प्रोटीन और कैल्शियम का अच्छा सोर्स होने के साथ स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है.

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि ब्रोकली को गमले में कैसे उगाया जा सकता है, जिससे आपको मार्केट से इसे खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Image: Pinterest

सबसे पहले एक बड़े साइज का गमला लें और उसमें मिट्टी और गोबर की खाद मिक्स करके भर दें. 

Image: Pinterest

मिट्टी तैयार करने के बाद बीजों को गमले में मिट्टी के अंदर अच्छे से गाड़ दें.

Image: Pinterest

ब्रोकली के पौधे में पानी की मात्रा पर्याप्त रखें व ज्यादा पानी डालने से बचें और मिट्टी को नरम बनाएं रखें. 

Image: Pinterest

ब्रोकली के पौधे को धूप में रखना जरूरी है और पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए कीटनाशक का उपयोग करें. 

Image: Pinterest

ब्रोकली के फूल 10 से 12 दिनों में पूरी तरह तैयार हो जाते हैं. जब पौधे में ब्रोकली पूरी तरह से तैयार हो जाए, तब आप उसे तोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image: Pinterest