04 Dec 2024
Credit: Pinterest
आजकल लोग अपने घर की छत, बालकनी या किचन में सब्जियां और फल उगाते हैं.
अगर आपको भी पेड़-पौधे लगाने का शौक है तो आसानी से ग्रो बैग में फूलगोभी उगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं प्रोसेस.
ग्रो बैग में काफी आसानी से फूलगोभी उगा सकते हैं. इससे आपको ताजी सब्जियां खाने को मिलेंगी. इसके साथ ही पैसे की बचत भी होगी.
सबसे पहले अच्छी क्वालिटी के ग्रो बैग खरीदें, इसमें जैविक खाद मिलाकर मिट्टी तैयार कर लें.
आप वर्मी कंपोस्ट और कोकोपीट भी मिला सकते हैं, जिससे मिट्टी की गुणवत्ता सुधरती है और पौधों का विकास अच्छे से होता है.
फूलगोभी के बीज को ग्रो बैग में लगभग 1-2 सेंटीमीटर गहराई में बोएं और पानी से हल्का छिड़काव करें.फूलगोभी के बीज अंकुरित होने के लिए मिट्टी को नम बनाए रखें, लेकिन जल जमाव न होने दें.
पौधों के विकास के दौरान नियमित रूप से नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पौटेशियम वाले उर्वरकों का उपयोग करें.
ग्रो बैग को अच्छी धूप वाली जगह पर रखें ताकि पौधे को पर्याप्त धूप मिल सके. फूलगोभी की फसल लगभग 70-85 दिनों में तैयार हो जाती है.