गमले में ऐसे लगाएं चमेली का पौधा, फूलों की खुशबू से महक जाएगा घर

9 April 2024

चमेली का फूल अपनी मनमोहक सुगंध के लिए जाना जाता है. इसके पौधे में सफेद रंग के काफी सुंदर फूल खिलते हैं. 

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि गमले में चमेली का पौधा कैसे लगाया जा सकता है. 

Image: Pinterest

चमेली के पौधे को आप नर्सरी से भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस पौधे को कलम से भी उगाया जा सकता है.  

Image: Pinterest

सबसे पहले मिट्टी में रेत और गोबर की खाद मिक्स करें और उसे गमले में भर दें. 

Image: Pinterest

उसके बाद गमले में चमेली के पौधे की कलम को रोप दें और एक गिलास पानी डालें. इसके अलावा पौधे को ऐसी जगह रखें, जहां पर्याप्त धूप आती हो.

Image: Pinterest

चमेली का पौधा बेल के आकार में बढ़ता है इसलिए पौधे को एक रस्सी से बांध दें, ताकि बेल उस पर आसानी से चढ़ जाए. 

Image: Pinterest

चमेली के पौधे में हर 15 दिन के अंतराल से गोबर की खाद डालें और रोजाना पौधे में दिन में एक बार पानी जरूर दें. 

Image: Pinterest

चमेली के पौधे में कीट बहुत जल्दी लगते हैं. इसलिए उसमें हर महीने नीम के तेल का छिड़काव करें. 

Image: Pinterest

पौधे में लगभग 6 महीने बाद चमेली के फूल खिलने लगेंगे.

Image: Pinterest