20 Nov 2024
Credit: Pinterest
अगर आपको बागवानी का शौक है तो नवंबर में घर के गमले में चेरी टमाटर के पौधे लगा सकते हैं.
घर में आप चेरी टमाटर के पौधे लगाकर ताजा फल खाने के साथ-साथ अपने पैसे भी बचा सकते हैं.
चेरी टमाटर को गमले में उगाने के लिए सबसे पहले एक बड़े साइज का गमला लें. फिर उसमें बलुई दोमट मिट्टी और खाद डालें.
बलुई दोमट मिट्टी में अच्छी जल निकासी होती है और पौधों की जड़ें आसानी से विकसित हो सकती हैं.
गमले में चेरी टमाटर के पौधे लगाने के बाद उसे प्रतिदिन कम से कम 6-8 घंटे सूर्य की रोशनी की जरूरत होती है, इसलिए गमले को ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त रोशनी मिल सके.
60-70 दिनों के भीतर इससे फल मिलने लगते हैं, और लगभग 7-9 महीने तक पैदावार बनी रहती है.
गमले में टमाटर उगाते वक्त ध्यान रखें कि पानी की निकासी सही से हो. अत्यधिक पानी से जड़ें सड़ सकती हैं.
टमाटर को अच्छे विकास के लिए आप गमले में जैविक खाद जैसे गोबर की खाद या कंपोस्ट का भी उपयोग कर सकते हैं.