14 Mar 2024
दालचीनी का इस्तेमाल भारतीय खाने में खूब किया जाता है. वहीं इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप दालचीनी को गमले में भी उगा सकते हैं.
Image: Pinterest
सबसे पहले नर्सरी से दालचीनी का पौधा खरीद लें. उसके बाद एक बड़े साइज के गमले का चुनाव करें.
Image: Pinterest
गमले में मिट्टी और गोबर की खाद मिक्स करके भर लें और फिर 1 इंच की गहराई से पौधे को गमले में लगा दें.
Image: Pinterest
दालचीनी के पौधे में दिन में एक बार पानी जरूर डालें और उसे किसी ऐसी जगह पर रखें, जहां पर्याप्त धूप आती हो.
Image: Pinterest
दालचीनी की छाल को कटाई के लिए तैयार होने में करीब 3 से 4 साल का समय लगता है. इसलिए पौधे की सही तरीके से देखभाल करें.
Image: Pinterest