07 Oct 2024
सभी के घरों में लौंग का इस्तेमाल होता है. लौंग के सेवन से शरीर को कई जबरदस्त फायदे मिलते हैं. वहीं, रसोई में भी कई तरह के व्यंजनों में लौंग का उपयोग किया जाता है.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि अक्टूबर के महीने में लौंग का पौधा कैसे उगाया जा सकता है.
Image: Pinterest
सबसे पहले एक गमले में मिट्टी और गोबर की खाद को मिक्स करके भर दें. ध्यान रखें कि लौंग के पौधे को जल निकासी वाली बलुई-दोमट मिट्टी की जरूरत होती है.
Image: Pinterest
उसके बाद लौंग के बीज या कलम को मिट्टी में रोंप दें और एक मग पानी डाल दें. वहीं, लौंग के पौधे में रोजाना दिन में एक बार पानी जरूर डालें.
Image: Pinterest
लौंग के पौधे को कीट और रोग से बचाने के लिए उसमें अदरक और दही का पानी डालते रहें. इसके अलावा लौंग के पौधे में हर महीने जैविक खाद डालें.
Image: Pinterest
लौंग के पौधे को फलने में करीब 3 से 4 साल का समय लगता है. इसलिए पौधे की सही तरीके से देखभाल करें.
Image: Pinterest