घर में भी उगा सकते हैं कॉफी का पौधा, अपनाएं ये आसान स्टेप्स

4 Feb 2024

कॉफी का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कॉफी को घर में भी उगाया जा सकता है.

Image: Pinterest

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स, जिसकी मदद से आप घर में भी कॉफी का पौधा उगा सकते हैं. 

Image: Pinterest

अपने घर के गार्डन में कॉफी को उगाने का सबसे अच्छा समय फरवरी और मार्च का महीना होता है. 

Image: Pinterest

कॉफी को उगाने के लिए सबसे पहले एक ग्रो बैग लें, पर इस बात का ध्यान रखें कि वो ड्रेनेजहोल्स युक्त होना चाहिए.

Image: Pinterest

कॉफी के प्लांट के लिए भुरभुरी दोमट मिट्टी का उपयोग करें. इसमें गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, वर्मीकुलाइट और पर्लाइट मिला लें. 

Image: Pinterest

कॉफी के पौधे को बीज या फिर कटिंग दोनों तरीके से उगा सकते हैं, लेकिन बीज से उगाए गए पौधे में फल आने में कटिंग के मुकाबले ज्यादा समय लगता है. 

Image: Pinterest

अगर बीज से कॉफी का पौधा लगा रहे हैं तो नर्सरी से कॉफी का बीज खरीदें क्योंकि दुकान पर मिलने वाले कॉफी बीन्स अंकुरित नहीं होते. 

Image: Pinterest

कॉफी के बीजों को 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें. उसके बाद उन्हें सीडलिंग ट्रे में स्टार्टिंग मिक्स भरकर लगाएं और वाटर कैन की मदद से पानी देते रहें. 

Image: Pinterest

कॉफी के बीज को अंकुरित होने में 2 से 4 महीनें का वक्त लगता है, जब बीज अंकुरित हो जाएं तो उन्हें ट्रे से निकालकर गमले में लगा दें. 

Image: Pinterest

अगर कॉफी का पौधा कटिंग से उगाना है तो गर्मी का मौसम इसके लिए सबसे बेहतर होता है. 8 से 10 इंच का पौधा लें और उसकी ऊपर की पत्तियों को छोड़कर बाकी सबको हटा दें. 

Image: Pinterest

उसके बाद कटिंग को मिट्टी और खाद मिक्स से भरे गमले में लगाएं. आप देखेंगे कुछ ही दिनों में कॉफी का पौधा जड़ पकड़ लेगा. हालांकि तरीका कोई भी हो कॉफी के पौधे में फल आने में 1 से 2 साल का समय लगता है. 

Image: Pinterest