गमले में उगाना है हरा धनिया... तो फॉलो करें ये तरीका, भरकर होगी ग्रोथ

15 Jan 2025

Credit: Pinterest

सब्जी में हरा धनिया न हो तो खाना अधूरा सा लगता है. ऐसे में अगर घर पर ही हरा धनिया उगा लें तो रोज ताजा और सुगंधित हरा धनिया मिल जाएगा.

Credit: Pinterest

हरा धनिया का इस्तेमाल लगभग हर तरह की सब्जियों में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. यह सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. 

Credit: Pinterest

अगर आप कुछ नियम और विधि को फॉलो करें तो हरा धनिया को बड़े गमले या ग्रो बैग में आसानी से उगा सकते हैं. आपको बाजार से हरा धनिया खरीदने के लिए पैसे नहीं खर्च करने होंगे.

Credit: Pinterest

एक बड़े साइज के गमले में या ग्रो बैग में एक हिस्सा मिट्टी, एक हिस्सा बालू और एक हिस्सा वर्मी कंपोस्ट डालकर मिला लें

Credit: Pinterest

इसके बाद हरा धनिया के बीज को मसल कर दो टुकड़ों में कर लें. उसके बाद गमले में मिट्टी के ऊपर हरा धनिया बिखेर दें. ऊपर से हल्की मिट्टी की एक परत डाल दें.

Credit: Pinterest

इसके बाद सिंचाई कर दें. हरा धनिया 15 से 20 दिन में उग आएगा और यह 25 से 30 दिन में कटिंग के लिए भी तैयार हो जाता है.

Credit: Pinterest

खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है.