06 Dec 2024
Credit: Pinterest
छुहारे, जिसे खजूर भी कहते हैं, स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. इसे आप आसानी से गमले में उगा सकते हैं.
घर के गमले में छुहारा लगाने के लिए कुछ ताजे खजूर के बीज को अलग कर लें.
बीज को बोने के 24 घंटे पहले साफ पानी में भिगो दें. इसके बाद बीज को हल्की गीली मिट्टी में बो दें.
मिट्टी तैयार करने के लिए एक गमले में गीली रेत और मिट्टी भरें. बीजों को मिट्टी में 1 इंच की गहराई में बोएं.
बीज बोने के ऊपर रेत की एक पतली परत डाल दें. मिट्टी अच्छी तरह से जल निकासी वाली होनी चाहिए ताकि पानी न ठहरे.
बीज को 1 से 2 इंच गहराई में रोपें और हल्के हाथ से मिट्टी को ढक दें. गमले को एक ऐसी जगह पर रखें जहां पर्याप्त धूप आती हो.
गमले की मिट्टी को नियमित रूप से नम रखें, लेकिन पानी ठहरने न दें. लगभग 4-5 सप्ताह में अंकुरण शुरू हो जाएगा.
छुहारे के पौधे को नियमित रूप से खाद और पानी देते रहें और समय-समय पर कीटनाशकों का छिड़काव करें.
पौधे में रोपाई के चार से पांच साल बाद, खजूर के पौधे में फल तैयार हो जाता है.