गमले में भी उगा सकते हैं ड्रैगन फ्रूट, जान लीजिए सही तरीका

24 Jan 2024

बाजार में ड्रैगन फ्रूट बिकता तो सभी ने देखा होगा. हालांकि, ड्रैगन फ्रूट की कीमत ज्यादा होती है, इसलिए लोग इसे खरीदने से बचते हैं.

हालांकि, आपको जानकर अच्छा लगेगा कि आप बड़ी आसानी से ड्रैगन फ्रूट को गमले में उगा सकते है.

ड्रैगन फ्रूट को उगाना तो आसान है, लेकिन इस पौधे पर फल आने में आपको 4 से 5 साल तक का धैर्य रखना होगा. 

ड्रैगन पौधे के लिए15-24 इंच चौड़े और 10-12 इंच गहरे गमलों को उत्तम माना जाता है. गमले में दो या तीन नाली के छेद भी होने चाहिए.

कैसा हो गमला

ड्रैगन फ्रूट के लिए आपको कोकोपीट, कम्पोस्ट, लाल मिट्टी और रेत की जरूरत होती है.

कैसे तैयार करें पॉटिंग मिक्स

पौधा लगाने के लिए अगर आप ड्रैगन फ्रूट की कटिंग ले रहे हैं तो 4 दिन पहले कटिंग को कहीं छाया वाली जगह में रख दें.

गमले में कटिंग लगाने के लिए कटिंग सूखी होनी चाहिए. 

एक बार जब कटिंग सूख गई है तो गमले में पॉटिंग मिक्स को डालकर उसमें कटिंग को लगा दें. 

जब गमले में एक बार कटिंग एक साथ जुड़ जाए तो आप फिर  मिट्टी को पानी दें.

गमले में पौधा लगाने के बाद आप इसे ऐसी जगह रखें जहां धूप तेज आती हो. 

ड्रैगन फ्रूट के पौधे को दिन में 8 घंटे के लिए धूप में रखें. बता दें, इस पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. 

बहुत ज्यादा पानी डालने से ये पौधा मर सकता है. पौधे में पानी तभी डालें जब मिट्टी सूख रही हो. 

जब पौधा बढ़ने लगता है तो इसे सहारे की जरूरत होती है.  इसलिए गमले में छड़ी लगाएं और उसमें इस पौधे को बांध दें.

ड्रैगन पौधे में एफिड्स और चींटियां पौधे संक्रमित कीट पाए जाते हैं. इस परेशानी से निपटने के लिए आपको बाजार में आसानी से उपलब्ध होने वाली जैविक कीटनाशक दवा का प्रयोग करना चाहिए. जिससे यह पौधा अच्छे से फल-फूल सके.