घर पर कैसे उगा सकते हैं इलायची, यहां जानें सबसे आसान तरीका

10 December, 2023

बाजार में भी इलायची काफी अच्छे दामों में बिकती है. 

हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने घर में इलायची उगा सकते हैं और अपने पैसे  बचा सकते हैं. 

इसके लिए मार्केट से इलायची का बीज खरीदकर लाएं और उसे एक चम्मच पानी में सोक होने के लिए रखें.

अब एक गमले में लाल और काली मिट्टी मिक्स कर दें. अगर आपके पास लाल मिट्टी नहीं है तो गोबर और कोको पीट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें. इस दौरान ध्यान रखें कि मिट्टी साफ हो उसमें कीड़े-मकोड़े ना हों.

 मिट्टी में पानी का छिड़काव करें और फिर बीज को अंदर डाल दें.

अब ऊपर से थोड़ी मिट्टी और कोको पीट मिक्स करें, फिर पानी छिड़क दें.

पाने डालते समय उसकी सही मात्रा का ध्यान रखें. कुछ दिन बाद इलायची का पौधा पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.