14 Feb 2024
गिलकी सब्जी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. आप इसे घर के गमले में भी उगा सकते हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान टिप्स, जिसकी मदद से आप गमले में गिलकी उगा सकते हैं.
Image: Pinterest
गमले में गिलकी उगाने के लिए रेतीली दोमट मिट्टी का उपयोग करें. मिट्टी में रेत और गोबर की खाद मिक्स करके गमले में भरें.
Image: Pinterest
उसके बाद गिलकी के बीज को मिट्टी में लगाएं. इस बात का ध्यान रखें कि जब पौधा छोटा हो तो उसमें दिन में एक बार ही पानी डालें.
Image: Pinterest
जब गिलकी का पौधा बढ़ने लगे तो उसे रस्सी की मदद से बांध दें और उसमें दिन में दो बार पानी दें.
Image: Pinterest
गिलकी के पौधे में 15 दिन के अंतराल से गोबर की खाद या जैविक खाद डालें.
Image: Pinterest
गिलकी के पौधे में कीड़े और चीटियां बहुत जल्दी लग जाते हैं. इसलिए कीटनाशक दवा का प्रयोग करें.
Image: Pinterest
आप देखेंगे कि पौधे में लगभग 2 महीने में ही गिलकी उगने लगेगी. उसके बाद आप गिलकी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image: Pinterest