गमले में उगाना चाहते हैं अंगूर तो जान लीजिए सही तरीका

3 March 

अंगूर स्वाद में तो टेस्टी होते ही हैं, लेकिन साथ में ये सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं.

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे ऐसा तरीका, जिसकी मदद से आप घर के गमले में बड़ी आसानी से अंगूर उगा सकते हैं. 

Image: Pinterest

अंगूर का पौधा लगाने के लिए एक बड़े साइज का गमला लें, जो अंगूर की बेल को ठीक तरह से सहारा दे सकें.

Image: Pinterest

अंगूर के पौधे को गमले में उगाने के लिए मिट्टी में रेत और गोबर की खाद मिक्स करें.

Image: Pinterest

अंगूर की बेल को दो तरीके से उगाया जा सकता है एक तो कटिंग के द्वारा और दूसरा बीज के द्वारा भी उगाया जा सकता है.

Image: Pinterest

अगर आप कटिंग से अंगूर उगाना चाहते हैं तो पौधे को नर्सरी से लाकर सीधा गमले में लगा दें और उसे ऐसी जगह पर रखें, जहां धूप आती हो.

Image: Pinterest

वहीं, अगर आप बीज से अंगूर उगा रहे हैं तो मिट्टी में अंगूर के बीजे डालने के 2 से 8 सप्ताह में पौधे अंकुरित हो जाते हैं.

Image: Pinterest

अंगूर के पौधे में दिन में एक बार ही पानी डालें. इसके अलावा अंगूर की बेल को 7 से 8 घंटे की धूप जरूर मिलना चाहिए.

Image: Pinterest

अंगूर की बेल जब बड़ी हो जाए तो उसे एक रस्सी के सहारे से बांध दें. वहीं, उसमें कीट ना लगें इसके लिए नीम के तेल का छिड़काव करें और हर महीने गोबर की खाद डालें. 

Image: Pinterest

बेल में अंगूर आने में करीब 1 से 2 साल का समय लगता है. इसलिए उसकी सही तरीके से देखभाल करते रहें. 

Image: Pinterest