घर में बनाना है हर्बल गार्डन! फॉलो करें एक्सपर्ट्स के ये खास टिप्स

24 Feb 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अपने किचन में ही हर्बल बगीचा बनाने से आपको जब चाहे तब ताजी जड़ी-बूटी मिल जाएगी.

Credit: Pinterest

सबसे पहले आसानी से उगने वाली जड़ी-बूटी चुनें- जैसे पुदीना, मेथी, करी पत्ता. ये हर्ब छोटे गमलों में अच्छी तरह से उग जाती हैं.

Credit: Pinterest

इसके लिए नीचे छेद वाले छोटे गमले लें. साथ ही एक छोटा ट्रॉवेल और पानी देने वाला कैन लें.

Credit: Pinterest

गमले को मिट्टी से भर दें. अब इसके बाद बीज बोएं.

Credit: Pinterest

मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए पानी डालें. ध्यान रखें कि पानी डालते समय गमले की मिट्टी न बह जाए.

Credit: Pinterest

इन पौधों को घर में ऐसी जगह रखें, जहां रोजाना 5-6 घंटे धूप आती हो. 

Credit: Pinterest

इन हर्बल पौधों को बीच-बीच में छांटते रहें ताकि इसकी वृद्धि अच्छे से होती रहे.

Credit: Pinterest

जब भी आपको ताजा जड़ी-बूटी के पत्तों की जरूरत हो तो साफ कैंची से तने को काटकर पत्तियों को काटें.

Credit: Pinterest

चाहें तो इन पत्तियों को सुखाकर बाद में इस्तेमाल के लिए भी रख सकते हैं.

Credit: Pinterest

ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है.